मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगे 5.65 लाख, गिरफ्तार

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र) आर्थिक अपराध शाखा ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव झाबुआ निवासी अजय के रूप में हुई है। जांचकर्ता...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र)

आर्थिक अपराध शाखा ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव झाबुआ निवासी अजय के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की 22 अगस्त] 2023 को गांव बगथला निवासी अभयसिंह ने शिकायत दी कि उसका बेटा सोनू गढ़ी बोलनी के कोचिंग सेंटर में आर्मी की कोचिंग ले रहा था। इसी दौरान गांव झाबुआ निवासी अजय ने उसके बेटे को आर्मी में लगवाने की बात कही थी। उसने दावा किया था कि उसकी आर्मी के बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है। इसके बदले उसे कुल 5 लाख रुपये और दस्तावेजों का खर्च देना पड़ेगा। वह आरोपी के बहकावे में आ गया। उसने कुल 5.65 लाख रुपए आरोपी द्वारा बताए गए अलग-अलग नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे एक फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके दे दिया। जब उसने रकम वापस लौटाने को कहा तो आरोपी अजय ने कथित तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने थाना कसौला में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments