ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर 5.06 लाख ठगे

सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र) साइबर ठगों ने शिवाजी कॉलोनी निवासी पीड़ित को शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 5.06 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवाजी कॉलोनी निवासी...
Advertisement

सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)

साइबर ठगों ने शिवाजी कॉलोनी निवासी पीड़ित को शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 5.06 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवाजी कॉलोनी निवासी राजकुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि 3 मार्च को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बहुराष्ट्रीय कंपनी का कर्मी बताकर फ्री में शेयर ट्रेडिंग सिखाने का ऑफर दिया। इसके बाद व्हाट्सएप मैसेज के जरिए उन्हें एएसके वेल्थ एप्रिसिएशन क्लब नाम के ग्रुप में जोड़ दिया गया। वहां सुबह 8 बजे एक घंटे की ऑनलाइन क्लास दी जाने लगी। बाद में ठगों ने वर्मा को 20 से 30 फीसदी मुनाफे और आईपीओ में निवेश कर रकम दोगुनी करने का लालच दिया गया। उन्हें झांसे में लेकर 8 से 15 अप्रैल के बीच चार बार में 5.06 लाख रुपये जमा करा लिये गए। उन्हें कहा गया कि कोई नुकसान नहीं होने देंगे। बाद में जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो कोई रुपये नहीं दिए। तब उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने साइबर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।

Advertisement

Advertisement