हकृवि में चौथे चरण की प्रवेश परीक्षा कल
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में एमएससी एग्रीकल्चर, एमएससी कम्युनिटी साइंस, एमएफएससी व एमटेक एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की 3 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर...
Advertisement
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में एमएससी एग्रीकल्चर, एमएससी कम्युनिटी साइंस, एमएफएससी व एमटेक एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की 3 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 702 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इस परीक्षा के सुचारू ढंग से संचालन के लिए विवि में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन के लिए केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है।
Advertisement
Advertisement
×