पॉलिटेक्निक कॉलेज में 45 ने किया रक्तदान
नारनौल (हप्र)
स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। प्राचार्य अनिल यादव ने शिविर का शुभारंभ किया व रक्तदाताओं को बैज लगाए। शिविर का आयोजन बाबा खेतानाथ गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, युवा साथी ग्रुप हरियाणा और उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में प्राचार्य अनिल यादव ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन स्व. प्रशांत यादव मित्रपुरा की पुण्यतिथि पर किया गया है। स्व. प्रशांत यादव के पिता सुनील कुमार ने बताया कि अपने बेटे की पुण्यतिथि पर हर वर्ष समाज सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। रक्तदान शिविर के मार्गदर्शक नारनौल के एसडीएम रमित कुमार यादव ने नगरपालिका चुनाव नामांकन में व्यस्त होने की वजह से रक्तवीरों को फोन पर बधाई देकर हौसला बढ़ाया।