मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

45 बधिर युवाओं को मिली जॉब, राज्यपाल 29 को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट (डब्ल्यूसीपीएसएचआई) द्वारा बधिर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित कार्यालय में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।...
Advertisement
गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट (डब्ल्यूसीपीएसएचआई) द्वारा बधिर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित कार्यालय में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 45 बधिर युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया। 5 प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसीज़) ने भाग लेकर अभ्यर्थियों से संवाद किया। संस्था ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 29 मई को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, संस्था की उपाध्यक्ष मेघा भंडारी ने कहा कि डब्ल्यूसीपीएसएचआई का उद्देश्य दिव्यांगजनों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है। असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. सीमा ने बताया कि संस्था द्वारा 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जहां उन्हें स्किल डेवलपमेंट, नैतिक मूल्यों, और आत्मनिर्भरता से जुड़ी गतिविधियां सिखाई जाती हैं। बच्चों को सिलाई, ब्यूटीशियन कोर्स, पेंटिंग, योग का प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था का उद्देश्य इस विशेष वर्ग को शिक्षा, कौशल विकास, और रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। इसके विभिन्न केंद्रों में कंप्यूटर ट्रेनिंग, सॉफ्ट स्किल्स, हस्तकला, और व्यवहारिक जीवन कौशल सिखाए जाते हैं। संस्था नियमित रूप से मोटिवेशनल सेशन्स और काउंसलिंग भी आयोजित करती है, जिससे दिव्यांगजन मानसिक रूप से सशक्त बन सकें।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments