दुकान से 45 बैटरी व 15 इनवर्टर चोरी
                    हथीन, 23 फरवरी (निस) उटावड़ मोड़ पर इनवर्टर और बैटरी की दुकान में चोरी हो गई। उटावड़ थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस को चोरी का सुराग नहीं मिला। गांव टोंका निवासी इमरान...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        हथीन, 23 फरवरी (निस)
उटावड़ मोड़ पर इनवर्टर और बैटरी की दुकान में चोरी हो गई। उटावड़ थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस को चोरी का सुराग नहीं मिला। गांव टोंका निवासी इमरान ने बताया कि वह उटावड़ मोड पर इनवर्टर, बैटरी बेचने और रिपयेरिंग की दुकान करता है। बीती 21 फरवरी की रात दुकान से 35 नई बैटरी, 10 पुरानी बैटरी और 15 इनवर्टर चोरी हो गए। चोरी होने की जानकारी 22 फरवरी की सुबह उमरी केला वाले ने फोन पर दी। उसने बताया कि तुम्हारी दुकान की शटर के लोक तोड़ कर चोरी हो गई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        