दो दिन में 431 चालान, 3.41 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना, 5 वाहन भी जब्त
निगमायुक्त ने की स्वच्छता व ग्रेप कार्यों की समीक्षा, उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से स्वच्छता अभियान और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों की गति बढ़ाई जाए और नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त व प्रभावी कार्रवाई की जाए।
बैठक में बताया गया कि निगम क्षेत्र में कचरा फैलाने, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा या मलबा फेंकने जैसी गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पिछले दो दिनों में निगम की टीमों द्वारा 423 चालान जारी किए गए, जिन पर कुल 2,56,600 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
वहीं, सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने अवैध मलबा डंप करने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए 5 वाहन जब्त किए और 6 चालान के माध्यम से 70,000 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा कचरे में आग लगाने के तीन मामलों में 15,000 रुपये का दंड लगाया गया। कुल मिलाकर दो दिनों में 431 चालानों से 3.41 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
धूल-मिट्टी और मलबा हटाने का अभियान तेज
मिशन ‘प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम’ के तहत शहर की मुख्य सड़कों से धूल, मिट्टी, खरपतवार और सीएंडडी वेस्ट हटाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। जोन-1 में हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक तक, जोन-2 में श्याम बाबा चौक से शोभा सिटी रोड तक, जोन-3 में ओल्ड रेलवे रोड व एमजी रोड पर, और जोन-4 में अतुल कटारिया चौक से हुडा सिटी सेंटर तक सफाई अभियान जारी है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण किए जाएं। उन्होंने ठेकेदारों को निर्माण कार्यों से उत्पन्न मलबा तुरंत उठाने के भी निर्देश दिए।
ग्रेप के तहत उठाए जा रहे कदम
बैठक में बताया गया कि सड़कों पर नियमित रूप से टैंकरों द्वारा शोधित पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि धूल पर नियंत्रण रहे। नई वाटर स्प्रिंकलर मशीनें भी जल्द कार्यशील होंगी। बागवानी कचरे के प्रबंधन के लिए 25 श्रेडर मशीनें वार्ड स्तर पर लगाई गई हैं और 15 अन्य शीघ्र शुरू होंगी।
निगमायुक्त ने अधिकारियों को कचरा जलाने की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखने और तत्काल चालान जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव, रविन्द्र मलिक व डा. प्रीतपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण व संदीप धुंधवाल शामिल हुए।
