42 युवाओं ने किया रक्तदान, भाजपा नेता आजाद नेहरा ने किया सम्मानित
गन्नौर विधानसभा के गांव शहजादपुर मे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को शिविर में 42 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
कार्यक्रम के सोनीपत लोकसभा के संयोजक आजाद सिंह नेहरा ने मुख्यातिथि के रूप मे हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि इस सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज विशेष तौर पर युवाओं में समाज और देश के प्रति जागरूकता पैदा करना है ताकि विकसित भारत बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रवण कौशिक ने की। मंडल महामंत्री दीपक नैन उनके सहयोगी रहे।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं सीएम विंडो के एनिमेट पर्सन अमित सैनी, कार्यक्रम के जिला संयोजक नकिन, मंडल संयोजक सुनील कुमार, अनिल जमदग्नि, बिजेंद्र पन्नी राजेंद्र सिसवाल, अजय नैन, कृष्ण शर्मा व मामन बोस आदि भी मौजूद रहे।