फरीदाबाद के 163 केंद्रों पर 42 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
- जिले में पांच कलस्टर बनाये गये, 90 फीसदी परीक्षार्थी रहे हािजर
दो शिफ्टों में हुई सीईटी-2025 की परीक्षा के पहले दिन कुल 163 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा अभ्यर्थियों को नहीं हुई। फरीदाबाद में कुल पांच जिलों गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल व रोहतक से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम छात्रों को खूब रास आए।
महिला अभ्यर्थियों ने बिना किसी परेशानी व खर्च के सरकारी सेवाओं के जरिए परीक्षा केंद्र पहुंचने की सुविधा की सराहना की। सुबह की शिफ्ट में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह व उपायुक्त विक्रम सिंह दौरे पर रहे। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सीईटी 2025 परीक्षा की पहली शिफ्ट में लगभग 42,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें से करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिले में कुल 5 क्लस्टर बनाए गए, जहां विभिन्न ड्रॉप पॉइंट्स से शटल सेवा के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया।
ग्रामीण स्तर पर ग्राम सचिव व शहरी क्षेत्र में जेई को दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने व ले जाने का जिम्मा सौंपा गया। इसी कड़ी में जिले में विभिन्न दिव्यांग अभ्यर्थियों ने संतुष्टि जाहिर करते हुए सरकार का आभार जताया। बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा देने पहुंचे झज्जर के अभ्यर्थी की शटल मिस हो गई। ऐसे में जीएम रोडवेज शिखा अंतिल ने सीएम नायब सिंह सैनी व डीसी विक्रम सिंह के आदेशानुसार अभिभावक की भूमिका निभाते हुए अपनी गाड़ी से अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। इसी तरह रोडवेज से सेक्टर 12 परेड ग्राउंड तक पहुंचे लेकिन शटल सेवा लेने से वंचित रह गए। इन अभ्यर्थियों को सेक्टर 16, 17, 18, 19 में बनाए गए परीक्षा केंद्र तक ड्रॉप सुविधा दिलाई गई। बाइक टैक्सी, कार पूल व अन्य माध्यम से करीब पांच अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया।