फरीदाबाद में 40 बंदरों को किया रेस्क्यू, सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा
शहर में बंदरों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम की टीम सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल ने बताया कि सैनिक कॉलोनी, नगर पार, इंद्र कॉम्प्लेक्स, एनआईटी क्षेत्र और...
शहर में बंदरों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम की टीम सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल ने बताया कि सैनिक कॉलोनी, नगर पार, इंद्र कॉम्प्लेक्स, एनआईटी क्षेत्र और बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर-3 से अब तक लगभग 40 बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार निगम की विशेष टीम ने जाल बिछाकर बंदरों को पकड़ा जाता है और उन्हें गुड़-चना और केले खिलाकर शहर से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है, जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परवाल ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में बंदरों से परेशानी हो रही है तो वे तत्काल नगर निगम को शिकायत दर्ज कराएं। निगम की टीम मौके पर पहुंचकर बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई करती रहेगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

