मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gurugram News: गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव में कमरे में आग लगने से 4 युवक जिंदा जले

चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल के कमरे में लगी आग
Advertisement

गुरुग्राम, 26 अक्तूबर (हप्र)

Gurugram News: यहां सरस्वती एन्क्लेव में एक इमारत के कमरे में लगी भीषण आग में 4 युवक जिंदा जल गए। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, आग काफी फैल चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

Advertisement

सरस्वती एन्क्लेव में शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में आग लगी। कमरे से भयंकर आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी।

दमकल कर्मियों की टीम पहुंचने तक आग काफी फैल चुकी थी। आग की लपटें और धुएं के गुबार देखकर आस-पड़ोस के घरों में रहने वाले लोगों ने भी अपने घर खाली कर दिए। दमकल कर्मियों की टीम ने काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया।

लोगों ने जानकारी दी थी कि कमरे में चार लोग थे। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों की टीम ने जब कमरे की तलाशी ली तो चार लोगों की लाशें मिलीं। इस कमरे में बिहार के लोखान गांव के चार लोग रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी युवक आपस में रिश्तेदार थे। मरने वालों में दसवीं कक्षा का छात्र अमन (17), मोहम्मद मुश्ताक (22), नूर आलम (27) और यहां घूमने आए साहिल (22) शामिल हैं। तीन सदस्य पिछले करीब 15 साल से इसी क्षेत्र में किराए के घर में रह रहे थे।

Advertisement
Tags :
Fire in GurugramFire in Gurugram Saraswati EnquelGurugram NewsHindi NewsNCR newsYouth burnt aliveएनसीआर समाचारगुरुग्राम में आगगुरुग्राम समाचारगुरुग्राम सरस्वती एन्क्वेल में आगयुवक जिंदा जलेहिंदी समाचार