सीआरए कॉलेज के 4 स्वयंसेवकों ने रोशन किया नाम
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सीआरए कॉलेज के 4 एनएसएस स्वयंसेवकों ने कई पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। शिविर में देशभर से स्वयंसेवक और कार्यक्रम अधिकारी एक ही छत के नीचे जुटे। राष्ट्रीय एकता शिविर में शामिल सीआरए कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उषा दहिया और डॉ. अभिमन्यु मलिक ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने अपनी परंपरागत वेशभूषा, क्षेत्रीय भोजन, भाषा और सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराया। सप्ताहभर चले इस शिविर में ज्ञानवर्धक सत्र, खेल गतिविधियां, नृत्य प्रतियोगिता, स्लोगन या पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की गईं। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सीआरए कॉलेज के हिमांशु ने प्रथम तथा भानु ने ग्रुप डांस में तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं रस्साकस्सी प्रतियोगिता में भी तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। शिविर के दौरान तीन स्वयंसेवकों ने रक्तदान भी किया।
