ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राजस्थान से अवैध खनिज ढोते 4 वाहन पकड़े

नारनौल (हप्र) अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम ने 400 वाहनों की चेकिंग की तथा 4 वाहन खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़े गए।...
Advertisement

नारनौल (हप्र)

अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम ने 400 वाहनों की चेकिंग की तथा 4 वाहन खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़े गए। इन पर 10.70 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार व रविवार को टीम ने 400 वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा एक डंपर पत्थर व डस्ट का अवैध परिवहन करते पकड़े गए। चारों वाहनों के चालक कोई बिल नहीं दिखा पाए। ऐसे में नियम अनुसार इस पर 10.70 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। यह सभी राजस्थान से अवैध तरीके से खनिज ला रहे थे।

Advertisement

Advertisement