Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नांगल चौधरी में पेयजल के लिये लगेंगे 4 नए जल संयंत्र

नारनौल में सीमावर्ती गांवों के लिये जल परियोजना पर काम शुरू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र में 352 करोड़ की पेयजल परियोजना का प्रस्तावित नक्शा।  -हप्र
Advertisement

प्रदेश सरकार ने नांगल चौधरी के सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में पीने के पानी की कमी को पूरा करने के लिए गत वर्ष मंजूर की गई महत्वाकांक्षी जल परियोजना पर काम शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गर्मियों में इस क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पानी की भारी कमी महसूस की जाती रही है। वर्तमान में इस क्षेत्र में लहरोदा जल संयंत्र से पानी सप्लाई की जाती है, लेकिन बढ़ती जनसंख्या और मांग के कारण इसकी भंडारण क्षमता अपर्याप्त है। नांगल चौधरी हलके की दूरी के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावी रूप से नहीं हो पा रही थी। इसी समस्या के समाधान हेतु अप्रैल 2024 में सरकार को एक नया जल व्यवस्था प्रस्ताव भेजा गया, जिसे सितंबर 2024 में मंज़ूरी मिल गई। नई योजना के तहत, नहरी पानी को विभिन्न जल संयंत्रों से साफ किया जाएगा और ग्राम समूहों के लिए अलग-अलग जलघर बनाकर पानी की सप्लाई की जाएगी। नांगल चौधरी नगरपालिका क्षेत्र समेत 4 नए जल संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। सिरोही बहाली, आसरावास, मोहनपुर और मुसनोता में। साथ ही नांगल दर्गू जल भंडार की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। सरकार नारनौल के पास गांव सुराना से लोहे की पाइपलाइन के माध्यम से नहरी पानी की सप्लाई करेगी, जिसमें अटेली डिस्ट्रीब्यूटरी पर एक नया पंप हाउस भी बनाया जाएगा। इस परियोजना से नांगल चौधरी हलके के 39 गांवों को प्रति व्यक्ति 70 लीटर प्रतिदिन की दर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जलघर व पाइपलाइन की डिजाइन भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार 2043 और 2058 तक की अवधि के लिए तैयार की गई है। इस योजना की कुल लागत लगभग 352.19 करोड़ अनुमानित है। वहीं नांगल चौधरी नगरपालिका क्षेत्र के लिए मोहनपुर में एक अलग जलघर बनाया जाएगा, जो शहर व आसपास के गांवों को जलापूर्ति करेगा। यह परियोजना आगामी 3 वर्षों के भीतर पूरी की जाएगी और नांगल चौधरी के दूरस्थ ऊंचाई वाले गांवों में भी पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराएगी। साथ ही, लहरोदा जल भंडार से इन 39 गांवों की सप्लाई हटने के बाद नांगल चौधरी और नारनौल हल्के के अन्य गांवों में जल आपूर्ति बेहतर होगी।

परियोजना के तीन प्रमुख पैकेज

Advertisement

प्रथम पैकेज : सुराना के पास अटेली डिस्ट्रीब्यूटरी से पानी उठाने के लिए नया लिफ्टिंग स्टेशन बनेगा। 24.39 किलोमीटर पाइपलाइन के माध्यम से सिरोही बहाली जलघर तक पानी पहुंचाया जाएगा, जो 16 गांवों को जलापूर्ति करेगा।

द्वितीय पैकेज : नांगल चौधरी के दूसरे लिफ्टिंग स्टेशन से 13.385 किलोमीटर पाइपलाइन के जरिए आसरावास में नया जलघर बनाया जाएगा, जो 13 गांवों को लगातार पानी देगा। इसे नारनौल की मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा।

तृतीय पैकेज : नांगल चौधरी के दूसरे लिफ्टिंग स्टेशन से मुसनोता और नांगल दर्गू तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी। मुसनोता में 3.50 एमएलडी क्षमता वाले जलघर का निर्माण और नांगल दर्गू जलघर का विस्तार किया जाएगा, जो 10 गांवों को जलापूर्ति करेगा।

Advertisement
×