रेवाड़ी के बाजारों में सीसी रोड के निर्माण पर खर्च होंगे 4 करोड़
शहर के बाजारों में महाराजा अग्रसेन चौक से विश्वकर्मा चौक, रेलवे रोड एवं बारहजारी तक सीसी रोड का निर्माण किया जायेगा। नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सीसी रोड पर 4 करोड़ 32 लाख रुपये का खर्च आएगा और निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पूनम यादव ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को सीसी रोड में बदलवाने की मंजूरी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सरकार से दिलवाई। पूर्व में यह मार्ग तारकोल व टाइल से बनना था, जिसे अब आधुनिक एवं टिकाऊ सीसी रोड में तब्दील किया जा रहा है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन श्याम चुघ, पार्षद विजय राव, भूपेंद्र सिंह गुप्ता, बलजीत सिंह, सुरेंद्र वशिष्ठ, मनीष गुप्ता, निहाल सिंह, राजेंद्र सिंगल, सरिता सैनी, सुरेश शर्मा, कुसुम लता, पूनम सतीजा, नीरज, सुरेश सैनी, चंदन यादव, रमेश मोरवाल, सतेंद्र यादव, रमेश भालिया, ओमप्रकाश यादव, नरेंद्र राव, सुरेश बंटी, मुकेश गोलू, एक्शन अंकित वशिष्ठ मौजूद थे।