मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमडी से धोखाधड़ी में पूर्व अकाउंटेंट समेत 4 गिरफ्तार

  फरीदाबाद, 26 जून (हप्र) कंपनी का एमडी का व्हाट्सएप हैक कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने पूर्व अकाउंटेंट सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-6, दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि...
Advertisement

 

फरीदाबाद, 26 जून (हप्र)

Advertisement

कंपनी का एमडी का व्हाट्सएप हैक कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने पूर्व अकाउंटेंट सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-6, दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह सेक्टर-4 फरीदाबाद में एक कम्पनी में चीफ फाइनेंसर के पद पर काम करता है। 5 अप्रैल को कम्पनी के एमडी के नम्बर से साढ़े 7 लाख रुपये भेजने का मैसेज आया , जिस पर बताये गये खातों में रुपये भी भेज दिए गये। जब एमडी ने कम्पनी का खाता चैक किया गया तो पाया कि 5.86 लाख की पेमेंट सुशांत के खाते में व 1.78 लाख की पेमेंट राहुल ट्रेडिंग के नाम के खाता में की हुई है। कम्पनी के अकाउंटेंट ने एमडी के नम्बर से पैसे ट्रांसफर करने का मैसेज दिखाया, तो मैनेजर ने कहा कि उसने किसी भी पेमेंट के लिए मैसेज नहीं किया। पुलिस ने शिकायत के 18 घंटे के अंदर अजय निवासी दिल्ली, सुशांत निवासी दिल्ली, रजनीश निवासी पलवल व दुष्यंत कुमार निवासी पलवल को गिरफ्तार किया है। दुष्यंत पहले इसी कम्पनी में अंकाउटेंट के पद पर काम करता था।

Advertisement
Show comments