ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

36 लाख की ठगी में खाताधारक समेत 4 गिरफ्तार

फरीदाबाद, 30 मई (हप्र) शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 36 लाख की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सेंट्रल में पुरी प्राणायाम सेक्टर-85 निवासी व्यक्ति...
Advertisement

फरीदाबाद, 30 मई (हप्र)

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 36 लाख की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सेंट्रल में पुरी प्राणायाम सेक्टर-85 निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 2 साल से एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था। उसे अप्रैल 2025 में उस ग्रुप के अलावा एक और व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जहां स्टॉक मार्केट में निवेश कर पैस कमाने के बारे में बताया जाता है। ठगों ने उसे बताया वो लाभ का 20 प्रतिशत लेगंे और उसे निवेश की टिप्स देंगे। जिसके बाद आरोपियां ने एक एप का लिंक भेजा जहां उसे निवेश करना था और उस एप पर उसका खाता खुलवाया। उनके कहने पर अनुसार उसने 14 लाख रुपये निवेश किये, जिसका कुल लाभ एक करोड़ रुपये खाते में दिखा रहा था। आरोपियों ने उससे पैसे निकालने से पहले लाभ का 20 प्रतिशत जो की 21 लाख रुपये बनता था, भेजने को कहा। पीड़ित ने ठगों के पास रकम भेज दी। कमीशन के पैसे भेजने के बाद भी शिकायतकर्ता को कोई पैसा वापिस नहीं भेजा गया। इसके बाद उसने शिकायत दी। साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जयप्रताप निवासी गांव मऊ, हाथरस उप्र, द्रोण निवासी गांव रनहेरा, गौतमबुद्ध नगर, अनिल निवासी देहरादून हाल दिल्ली व राघव निवासी नागपुर हाल दिल्ली को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सामने आया कि जयप्रताप खाताधारक है, जिसके खाते में ठगी के 21 लाख आये थे और इसने अपना खाता द्रोण को दिया था। द्रोण जेवर एयरपोर्ट पर लेबर के ठेके लेने का काम करता है जिसने यह खाता आगे अनिल को दिया था। वैभव खाताधारकों व खाता उपलब्ध करवाने वालों को खाते में पैसे आने तक होटल में रखता था। जयप्रताप और द्रोण को 8 दिन के तथा अनिल व वैभव को 6 दिन के पुलिस पुलिस रिमांड़ पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement