ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध अहातों पर शराब पीते 4 गिरफ्तार

रेवाड़ी, 7 मई (हप्र) जिले में अवैध रूप से संचालित अहातों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए संचालकों के साथ वहां पर बैठकर शराब पीने वाले 4 आरोपियों को...
Advertisement

रेवाड़ी, 7 मई (हप्र)

जिले में अवैध रूप से संचालित अहातों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए संचालकों के साथ वहां पर बैठकर शराब पीने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत सम्बंधित थानों में मामला दर्ज किया है। जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित अहातों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वालों पर यह कार्रवाई की गई है। जिसके तहत थाना रोडहाई पुलिस ने गुरावड़ा के पास त्रिवेणी होटल पर कार्रवाई करते हुए संचालक सुभाष निवासी गांव गुरावड़ा के साथ यहां पर शराब पी रहे पवन कुमार निवासी गुरावड़ा व राहुल निवासी मोहल्ला शिव कालोनी रेवाड़ी को गिरफ्तार किया है। दूसरी कार्रवाई में थाना शहर पुलिस ने रेलवे चौक के पास एक कंफेक्शनरी शॉप में अवैध अहाता चलाने पर संचालक रविकांत निवासी मोहल्ला मेहरवाड़ा रेवाड़ी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement