चोरी की ईसीएम प्लेटों समेत 4 काबू
होडल, 18 जून (निस)
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए पुलिस की टीम ने चोरी की 9 ईसीएम प्लेटें बरामद की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी की ईसीएम प्लेटों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि होडल के हवलदार सलीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर-प्रदेश और राजस्थान में ट्रकों से इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम) प्लेटें चोरी करने वाले गैंग के सदस्य नूंह के सलमबा निवासी आरीफ, पलवल के राजपुरा निवासी इरफान, नूंह के चंदेनी निवासी आदिल और नूंह के ही बावनखेड़ी के हिरवाड़ी निवासी साजिद को सफेद रंग की स्विफ्ट कार में कानपुर से चोरी की हुई प्लेटों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की हुई 9 ईसीएम प्लेटों और स्विफ्ट कार को कब्जे में लेकर आरोपियों इरफान, आरिफ, आदिल और साजिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी इरफान के खिलाफ हरियाणा के जिला झज्जर के विभिन्न थानों में लूट एवं चोरी संगीन धाराओं के तहत दर्ज करीब दो दर्जन मामले दर्ज है।