Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छोटूराम नगर में नि:शुल्क शिविर का 385 लोगों ने उठाया लाभ

छोटूराम नगर में जलभराव के कारण बीमारियां पांव पसार रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को संजय अस्पताल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर यहां नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

छोटूराम नगर में जलभराव के कारण बीमारियां पांव पसार रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को संजय अस्पताल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर यहां नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में वार्ड-9 व 10 के काफी लोगों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर का 385 लोगों ने लाभ उठाया। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, अस्पताल निदेशक डाॅ. संजय सिंह, पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे, पार्षद राजेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जलप्रभावित एरिया में बच्चों को फल-फ्रूट भी वितरित किये गए। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. संजय सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. तरुणा शर्मा, जनरल फिजिशयन रमेश कुमार, बाल रोग विशेषा डाॅ. नवीन मलिक के अलावा आर.एम.ओ. डाॅ. रोहित, डाॅ. श्रेष्ठा, डाॅ. अमित, डाॅ. अविनाश शुक्ला की टीम ने शिविर में आने वाले बच्चों, युवाओं, बड़ों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उचित परामर्श दिया। डाॅ. संजय सिंह ने इस मौके पर लोगों को जलजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया और अपने स्वास्थ्य के प्रति भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि शिविर में 385 व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी उनके अभिभावकों को उनका विशेष ख्याल रखने के लिए कहा। शिविर में शिरकत करने पहुंची नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने भी छोटूराम नगरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।

Advertisement
Advertisement
×