शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित
गांव पीथड़ावास में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में पंकज यादव ब्लॉक समिति चेयरमैन खोल, नरेश कुमार सरपंच भांडोर तथा समाजसेवी अमन धामलावास मुख्य रूप से उपस्थित हुए। ग्रामवासियों ने अतिथियों का फूलमाला तथा पगड़ी पहनकर भव्य स्वागत किया। अध्यापक मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम जांगिड़ ने किया। सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम जांगिड़ ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर संयोजक समाजसेवी अमृत कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति सामान्य अस्पताल रेवाड़ी की ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से पांचवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। अध्यापक रवि कुमार ने सभी अतिथियों को आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मास्टर सत्यनारायण, रामेश्वर पूर्व पंच, सतीश यादव, ईश्वर सिंह जल सेना अधिकारी, दंत चिकित्सक डा. राजेश कुमार, एडवोकेट हुकम चंद, एडवोकेट गजेश कुमार, प्रवक्ता यशवंत राव, मास्टर अनिल कुमार, समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा, हिंदू युवा वाहिनी सदस्य चंचल राव ने सहयोग किया।
