डीसीआरयूएसटी में लगेंगे 36 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
जलभराव के बाद कुलपति ने पुस्तकालय की बेसमेंट का लिया जायजा
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के छात्रों व कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बनी पुस्तकालय के बेसमेंट में मानसून सीजन में होने वाली जलभराव की समस्या पर कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कड़ा संज्ञान लेते हुए खुद मौके पर जाकर स्थिति का आंकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए विश्वविद्यालय परिसर में तुरंत प्रभाव से 36 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं ताकि वर्षा के जल की निकासी का स्थायी समाधान और भूजल स्तर बढ़ाने में मदद मिल सके।
कुलपति प्रो. सिंह ने बुधवार को विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की बेसमेंट व अन्य स्थानों का औचक निरीक्षण किया। जलभराव के चलते बेसमेंट के हालात बेहद खराब थे। कीचड़ की परवाह किए बिना कुलपति विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता प्रो. विजय शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ पुस्तकालय भवन की बेसमेंट में जा पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को समाधान तय समय में करने के दिशा निर्देश दिए।
प्रो.सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय भूजल स्तर बढ़ाने के 36 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर काम शुरू कर रहा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को आपस में जोड़ा जाएगा ताकि विश्वविद्यालय में किसी भी स्थान पर वर्षा का पानी जमा न हो सके।