Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

350 करोड़ के बीमा घोटाले की हो जांच : किसान सभा

बकाया मुआवजे के लिए गांव-गांव चलाया जनसंपर्क अभियान भिवानी, 11 जून (हप्र) अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने खरीफ फसल-2023 के दादरी व भिवानी जिलों में 350 करोड़ रुपये के बीमा घोटाले व रबी फसल-2023 के 290 करोड़ रुपये...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बुधवार को ग्रामीणों को संबोधित करते कामरेड ओमप्रकाश। -हप्र
Advertisement

बकाया मुआवजे के लिए गांव-गांव चलाया जनसंपर्क अभियान

भिवानी, 11 जून (हप्र)

Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने खरीफ फसल-2023 के दादरी व भिवानी जिलों में 350 करोड़ रुपये के बीमा घोटाले व रबी फसल-2023 के 290 करोड़ रुपये का बकाया मुआवजे को लेकर बुधवार को बहल क्षेत्र के गांव सेरला, बिधनोई, नूनसर, बड़दू जोगी, मुगल बड़दू, चैना बड़दू, धीरजा बड़दू, पूर्ण बड़दू, भोंगला, हमीरवास एवं बुढेड़ा में अभियान चलाया।

किसान सभा के जिला प्रधान कामरेड ओमप्रकाश व जिला सचिव मा. जगरोशन ने कहा कि 2023 के खरीफ फसल में कृषि विभाग के बड़े अफसरों से मिलकर फसल बीमा कंपनी ने भिवानी में 200 करोड़ रुपए तथा दादरी में 150 करोड़ रुपये का बड़ा फ्रॉड किया। उसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच बैठाने, घोटाले में शामिल दोषियों को सजा दिलवाने तथा ब्याज समेत किसानों को बकाया बीमा दिलवाने हेतु लोहारू में किसानों की बड़ी पंचायत करने के लिए गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रबी फसल-2023 का 290 करोड़ बकाया मुआवजा भी किसानों को ब्याज समेत देने की मांग की है। इसके अलावा अभियान में गांव में पीने का पानी, खेती के लिए पानी, डीएपी व यूरिया सहित पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की है।

गौरतलब है कि किसान सभा लोहारू को केंद्र बनाकर बीमा क्लेम फ्रॉड के खिलाफ अभियान चला रही है और 200 करोड़ रुपये बकाया बीमा क्लेम व 2023 की रबी फसल का 290 करोड़ रुपये बकाया मुआवजा लेने के लिए सभा लोहारू में बड़ी किसान महापंचायत बुला रही है, जिसमें इलाके के हजारों किसान शामिल होंगे, जिसकी तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

Advertisement
×