मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन लाख के 33 चालान, 30 हजार की बाइक की जब्त

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंसा कसने के लिए भले ही यातायात पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है, लेकिन बहुत से वाहन चालक ऐसे हैं जो चालान कटने के बाद भी नहीं सुधरते। पुलिस उनके द्वारा चालान का...
Advertisement
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंसा कसने के लिए भले ही यातायात पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है, लेकिन बहुत से वाहन चालक ऐसे हैं जो चालान कटने के बाद भी नहीं सुधरते। पुलिस उनके द्वारा चालान का भुगतान न करने पर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करती है। कई बार ऐसा हो जाता है कि वाहन की कीमत से कई गुणा अधिक चालान की राशि होती है। इसलिए वाहन जब्त करके भी पुलिस चालान की रकम की वसूली नहीं कर पा रही। गुरुग्राम में ऐसे कई मामले हो चुके हैं। हाल ही में यातायात पुलिस गुरुग्राम ने एक ऐसी बाइक को पकड़ा, जिसके 33 चालान कटे हुए थे। उस पर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना था। पुलिस ने तुरंत ही उस बाइक को जब्त कर लिया। सेक्टर-41-45 चौक पर उप-निरीक्षक मोहिंदर सिंह ने बताया कि 33 में से 29 चालान गुरुग्राम के हैं। 27 चालान सीसीटीवी कैमरों से हुए थे। दो चालान यातायात पुलिस द्वारा मशीन से किए गए थे। ये चालान बिना लाइसेंस, बिना आरसी, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना इंश्योरेंस, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट, बाइक चलाते हुए मोबाइल पर बात, बिना नंबर प्लेट और रोड मार्किंग की अवहेलना के हैं। यातायात पुलिस अधिकारी ने जांच में पाया कि चालान कटने के 90 दिन बीत जाने के बाद भी बाइक चालक ने चालानों का भुगतान नहीं किया था। इसलिए उसकी बाइक को जब्त करके सेक्टर-29 लेजरवैली पार्किंग में खड़ा करवा दिया गया। बाइक से पहले एक स्कूटी चालक ने भी यातायात पुलिस द्वारा काटे गए चालान का भुगतान नहीं किया था। उसके 28 चालान कटे, जिनकी जुर्माना राशि दो लाख छह हजार रुपये थी। आठ सितंबर को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम कार्यालय के नजदीक यातायात निरीक्षक महाबीर ने इस स्कूटी को जब्त कर लिया था। 

Advertisement
Advertisement
Show comments