मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कंटनेर से 300 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

अवैध करोबार पर प्रहार, मंडकौला के नजदीक केएमपी टोल के पास कार्रवाई
Advertisement

केएमपी एक्सप्रेस-वे से बिना परमिट शराब ले जाते कंटेनर को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकडा है। कंटेनर से शराब की 300 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब को चंडीगढ़ से राजस्थान ले जाया जा रहा था। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम केएमपी एक्सप्रेस-वे पर गस्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि हथीन उपमंडल के गांव मडकोला के पास केएमपी टोल प्लाजा के निकट रेस्ट एरिया में एक बंद बॉडी कंटेनर खड़ा है। कंटेनर में बिना परमिट की शराब है और उसे तस्करी के लिए राजस्थान ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कंटेनर चालक युनुस और परिचालक मुकीम को मौके पर पकडा कर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान कंटेनर से शराब की कुल 300 पेटियां मिलीं। कंटेनर में शराब के अलावा अन्य सामान भी भरा हुआ था। शराब की पेटियों पर ‘फॉर सेल चंडीगढ़ ओनली’ लिखा हुआ था।  जिससे प्रतीत होता है कि शराब चंडीगढ़ से राजस्थान ले जाई जा रही थी। हथीन थाना पुलिस ने शिकायत पर तस्करों के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुठली, मंढनाका में पकड़े अवैध ठेके

Advertisement

सीएम फ्लाइंग ने गांव पुठली तथा मंढनाका में छापा मारा और बिना परमिट चल रहे शराब के ठेकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीएम फ्लाइंग ने गांव पूठली में शराब के ठेके का औचक निरीक्षण किया। गांव के चौराहे के पास बनी दुकानों में शराब ठेका चलता पाया। गांव पूठली निवासी सतेंद्र वहां सेल्समैन था। वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। सतेंदर ने बतलाया कि यह शराब ठेके का मालिक मोहित बंसल है। ठेके पर अंग्रेजी शराब की 16 बोतल, 17 अध्दा, 54 पव्वे, 24 बीयर की बोतलें मिली। इसकी साथ देशी मार्का शराब की 11 बोतल तथा शराब बिक्री के राशि बरामद हुई। सतेन्द्र व मोहित बंसल के खिलाफ थाना हथीन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसी प्रकार गांव मंढनाका में भी बिना परमिट शराब ठेके पर छापा मारा गया। ठेके में बड़ी संख्या में शराब की पेटियां थी।

Advertisement
Show comments