ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कुएं में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत

गुरुग्राम, 9 मई (हप्र) फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांडीखेड़ा गांव में कुएं में गिरे युवक को निकालने के प्रयास में जहरीली गैस के प्रभाव से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। उसे...
नूंह के गांव मांडीखेड़ा में शुक्रवार को कुएं में तीन लोगों की मौत के बाद काम करता बचाव दल। मौके पर मौजूद भीड़। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 मई (हप्र)

फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांडीखेड़ा गांव में कुएं में गिरे युवक को निकालने के प्रयास में जहरीली गैस के प्रभाव से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। उसे मांडीखेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जानकारी के अनुसार, मांडीखेड़ा गांव में सड़क किनारे काफी पुराना एक कुआं है। बताया गया है कि कुएं के पास से जा रहे युवक रशीद का पैर फिसल गया और कुंए में जा गिरा। जब रशीद काफी देर बाद भी कुंए से बाहर नहीं निकला तो थोड़ी दूर पर खड़े तीन युवक शौकीन, मोनीष और समीर भी उसको बचाने एक के बाद एक कुंए में चले गये और चारों युवक बेहोश हो गए। बताया गया है कि कई दिनों से बंद होने के कारण इस कुंए में जहरीली गैस बन गयी थी। सूचना मिलते ही मौके पर लगी हजारों की भीड़, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम के जवानों ने ऑक्सीजन मास्क लगाकर सबकों बाहर निकाला। जहरीली गैस के प्रभाव से रशीद की पहले गिरते ही मौत हो गई। समीर और मनीष की भी मौत हो गई। शौकीन को बेहोशी की हालत में कुएं से बाहर निकाला गया और उसे मांडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा अस्पताल भिजवाया। मृतक रशीद और समीर मांडीखेड़ा गांव के रहने वाले है। मनीष उत्तर प्रदेश के रहने वाला बताया जाता है। मृतकों में कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा खान के पिता भी शामिल है।

Advertisement

Advertisement