रिश्वत के आरोप में 3 पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार, भेजा जेल
चोरी का माल खरीदने के आरोप में कबाड़ गोदाम के मालिक को छोड़ने के बदले 25 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक ईएएसआई सहित तीन पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच में तैनात थे। कोर्ट ने उन्हें जिला जेल नीमका भेज दिया। अज्जी कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसके मकान के नीचे उसकी कबाड़े की दुकान है। उसकी दुकान पर सोमवार सुबह 4 बजे सफेद कार में चार पुलिस कर्मी आए और उनके पिता को पूछताछ के नाम उठाकर ले गए। पुलिस कर्मियों का कहना था कि उन्होंने एक चोर को पकड़ा है। उसने चोरी के लोहे एंगल उनके पिता को बेचना बताया है। इन एंगलों के बारे में उनके पिता से पूछताछ करनी है। इसके बाद वह अपने पिता के दोस्त हाफिज के पास गए और सारी कहानी बताई। वह और हाफिज दोनों सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच में पता लगाने के लिए गए। वहां पर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज ईएएसआइ संजय कुमार, हवलदार खालिद, हवलदार फारुख ने उनके पिता को चोरी का माल खरीदने के आरोप में छोड़ने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उन्होंने 25 हजार रुपये लेकर आने को कहा। इसके बारे में उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को बताया। ब्यूरो की टीम ने 25 हजार रुपये पाउडर लगाकर क्राइम ब्रांच पुलिस कर्मचारियों को देने के लिए दे दिए। शिकायतकर्ता ने उन्हें जाकर 25 हजार रुपये दिए। तभी ब्यूरो की टीम ने तीनों को दबोच लिया और उनके हाथ धुलवाए तो पानी का रंग लाल हो गया। क्राइम ब्रांच तीनों को गिरफ्तार करके थाने ले आई। पुलिस ने तीनों को इलाका मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।