नौकरी का झांसा देकर 3 लाख ठगे
बेटे को नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ित से 3 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। गांव घरोठी निवासी राज सिंह ने बताया कि भाजपा के लाखनमाजरा मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने उसे अपने कई नेताओं के साथ फोटो दिखाकर बताया था कि सरकार में उसकी अच्छी चलती है और वह उसके बेटे को खरखौदा स्थित मारुति प्लांट में पक्की नौकरी लगवा देगा, जिसका खर्च 6 लाख रूपये लगेगा। आधे रुपये पहले देने होगे और आधे रूपये नौकरी लगने के बाद देने पड़ेंगे। राज सिंह ने कहा कि वह उसकी बातों में आ गया और ब्याज पर तीन लाख रूपये उठाकर बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर भाजपा नेता को दे दिए। पीडि़त राज सिंह ने बताया कि चार महीने से ज्यादा समय हो चुका है और न तो उसका बेटा पक्की नौकरी लगा है और ना ही भाजपा नेता अब उसके पैसे वापस दे रहा है, जिसके चलते परिवार के सभी सदस्य परेशान चल रहे है। पीडि़त ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और ब्याज पर रुपये उठाकर उसने यह पैसे दिए है और अब लगातार ब्याज भी बढ़ता जा रहा है। पीडि़त पिता ने जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।