रेवाड़ी में लाखों की 3 भैंस चोरी, ग्रामीणों में रोष
गांव रतनथल से शुक्रवार की रात को लगभग 5 लाख रुपये कीमत की तीन भैंस चोरी होने पर ग्रामीणों में भारी रोष है। पशु पालकों ने थाना रोहड़ाई में शिकायत दर्ज कराते हुए चेतावनी दी है कि यदि चोरों को शीघ्र पकड़कर भैंसे बरामद नहीं की गई तो पंचायत बुलाकर रणनीति तैयार की जाएगी। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
गांव रतनथल के पप्पू ने कहा कि उनके पशु बाड़े में तीन भैंसें बंधी हुई थी। शुक्रवार देर रात को चोर भैंसों को पिकअप में लाद कर ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में 5 चोर भैंसों को खोलते व ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। गांव के पूर्व सरपंच जयभगवान ने कहा कि लगातार हो रही चोरियों से लोग गुस्से में है।
उनके क्षेत्र में अनेक भैंस चोरी की वारदातें हो चुकी है। अब तक कोई चोर नहीं पकड़ा गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अब पुलिस ने चोरों को पकड़कर भैंसों को बरामद नहीं किया तो आसपास के तीन गांवों की पंचायत बुलाकर रणनीति तैयार की जाएगी।