ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट, महिला समेत 3 गिरफ्तार
ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने की। सिपाही दीपक की शिकायत पर थाना मुजेसर में ओयो होटल संचालिका रंजित कौर, कर्मचारी...
Advertisement
ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने की।
सिपाही दीपक की शिकायत पर थाना मुजेसर में ओयो होटल संचालिका रंजित कौर, कर्मचारी सोनू और करण के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और बंधक बनाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। दीपक के अनुसार, 30 जुलाई को वह दयाल अस्पताल चौक पर ड्यूटी पर था।
Advertisement
तभी सूचना मिली कि नेशनल ओयो होटल के सामने जाम लगा है। जब वह वहां पहुंचा और होटल के सामने खड़े वाहनों के बारे में पूछा, तो होटल संचालिका व कर्मचारियों ने उसे अंदर खींचकर मारपीट की और वीडियो भी बनाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
Advertisement
×