ऑनलाइन धोखाधड़ी में 3 गिरफ्तार
जींद, 29 मई (हप्र)
शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर 2 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन फ्रॉड मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 3 आरोपियाें को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अखिल सैफी निवासी नजदीक 66 फुटा रोड कंचन कुंज नई दिल्ली, आसिफ व सैफ वासी बसंतपुर पार्ट-2 फरीदाबाद के रूप में हुई है। नरवाना के भगत सिंह चौक निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को उसके मोबाइल पर रमेश नाम से व्हाट्सएप मैसेज आया। उसे लगा उसका दोस्त रमेश चौधरी जो उसके साथ दिल्ली की रोहिणी में जॉब करता था, वह बात कर रहा है। उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा का मोबाइल नम्बर दिया और बताया कि वह भी इसके माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर मुनाफा कमा रहा है। वह अपने शेयर मार्केट में लेनदेन के स्क्रीन शॉट उसके साथ शेयर करता था। उसे भी फिर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर मोटे प्रॉफिट के प्रोत्साहित किया। उसने 13 अप्रैल को शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज से बात की। उसके व्हाट्सएप से ही एपीके फाइल एसडब्लू अयुब्रे भेजी, जो उसने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ली। उसका एप पर रजिस्ट्रेशन हो गया। आरोप है कि अनूप मेहरा के कहे अनुसार उसने 16 अप्रैल से 9 मई तक कुल 2 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से डाली। एप पर इन्वेस्टमेंट के बाद प्रॉफिट सहित अपने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि आप प्रॉफिट का 20 प्रतिशत मैनेजमेंट फीस के लिए जमा करवा दो। उसे एहसास हुआ कि किसी ने उसके साथ शेयर मार्केट के नाम पर कुल 2 करोड़ 31 लाख की धोखाधड़ी कर ली। शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जांच के दौरान खातों के संबंध में रिकॉर्ड हासिल किया गया। इसके आधार पर अखिल सैफी, आसिफ व सैफ को गिरफ्तार किया गया।