एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 15 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार
एमबीबीएस में दाखिल के नाम पर 15 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जितेन्द्र निवासी सेक्टर-55 ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी बेटी का जून, 2024 को नीट का परिणाम आया था। उनके पास उसकी बेटी के सहपाठी शुभम तिवारी का फोन आया और उसने बताया कि वह मनोज शर्मा व संगीता (काल्पनिक नाम) को जानता है जो ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में उसकी बेटी का दाखिला करवा सकते हैं। शुभम ने संगीता से मिलवाया। जिसने उनको योगिता (काल्पनिक नाम) नामक महिला से मिलवाया जिसने दाखिले के लिये 15 लाख रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने 15 लाख रुपये दिये। जिसके बाद उन्होंने एक फर्जी दाखिला सूची भेजी जिसमें उसकी बेटी का नाम था और कॉलेज के नाम से नकली रोल नम्बर के साथ एक आईकार्ड भी दिया गया।
जब कॉलेज के वास्तविक दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई तो उनकी बेटी का नाम उस सूची में नहीं था। शिकायत के बाद पुलिस चौकी सेक्टर-55 की टीम ने कार्रवाई करते हुए कृष्ण कुमार निवासी सेक्टर-21 फरीदाबाद तथा फरीदाबाद निवासी दो महिला संगीता व योगिता को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शुभम ने शिकायतकर्ता को संगीता से मिलवाया था जिसने शिकायतकर्ता को योगिता (काल्पनिक नाम) से मिलवाया। योगिता ने दाखिले के नाम पर 15 लाख रूपये मांगे। शिकायतकर्ता ने 13 लाख रुपये संगीता को नगद दिये तथा 90 हजार रूपये कृष्ण के पास खाते में भेज दिये।
इसके बाद योगिता ने कृष्ण को बोलकर दाखिला के सारे फर्जी पेपर तैयार करवाये। आरोपी कृष्ण से 15 हजार रुपए बरामद किए गये हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड के बाद जेल
भेजा गया है।