आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार
रेवाड़ी, 30 मई (हप्र)
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में चौकी जगन गेट पुलिस ने मोहल्ला तोपचीवाड़ा में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मोहल्ला तोपचीवाड़ा निवासी राजकुमार, मोहल्ला बास सिताबराय निवासी संदेश व मोहल्ला बल्लूवाड़ा निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 10 मोबाइल, 8400 रुपये व वारदात में प्रयोग की गई 2 स्कूटी बरामद की। जानकारी के अनुसार, पुलिस को बृहस्पतिवार रात को सूचना मिली थी कि मोहल्ला तोपचीवाड़ा निवासी राजकुमार अपने मकान में कमिशन बेस पर सट्टा खिलवाता है। उसके मकान में मोहल्ला बल्लूवाड़ा निवासी पवन कुमार उर्फ भोलू, मोहल्ला बास सिताबराय निवासी संदेश उर्फ शेरू व मोहल्ला बालासराय निवासी आशीष गौड़ रॉयल चेलेंज बेंगलोर बनाम पंजाब किंग के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने राजकुमार के मकान पर दबिश दी। इस दौरान संदेश व राजकुमार मकान के ऊपर के कमरे में सट्टा खिलाते हुए पाए गए।