करंट से 3 पशुओं की मौत, मेयर ने पशुपालक को दी 25 हजार की मदद
गोहाना रोड स्थित इंडियन कॉलोनी में बिजली का शाॅर्ट सर्किट होने से लगी आग से 3 पशुओं की मौत हो गई। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत पशुंओं का पोस्टमॉर्टम करवाया। घटना की सूचना मिलने पर मेयर राजीव जैन पीड़ित पशुपालक रमेश के घर पंहुचे और घटना की जानकारी ली। पीड़ित रमेश ने बताया कि बीती देर रात शाॅर्ट सर्किट होने से तूड़ी में आग लगी थी। साथ ही करंट से पशु बेहोश हो गए और बाद में जलने से मर गए। उन्होंने बताया कि वह पशुओं का दूध बेचकर परिवार का पालन करता है। राजीव जैन ने तुरंत पीड़ित को 25 हजार की आर्थिक मदद दी और पार्षद बिजेंद्र मलिक और जोगेंद्र प्रजापति (सेठा) ने भी अलग-अलग 5100 रुपये की मदद का विश्वास दिलाया। राजीव जैन ने सुझाव दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आर्थिक मदद के लिए डीसी को आवेदन कर देना ताकि पशुपालन विभाग से भी मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि हर पशुपालक को पशुधन बीमा योजना का लाभ उठाना चाहिए ताकि दुर्घटना की दशा में आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके।