मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरसों के कट्टे चोरी करने के 3 आरोपी पकड़े

नारनौल, 14 जून (हप्र) सरसों के कट्टे चोरी करने के मामले में थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों गुलजार सिंह वासी नुर नगर, जिला अलवर, लवजीत व हरप्रीत वासी गुरुनानक कालोनी, खैरथल मंडी को गिरफ्तार किया है।...
Advertisement

नारनौल, 14 जून (हप्र)

सरसों के कट्टे चोरी करने के मामले में थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों गुलजार सिंह वासी नुर नगर, जिला अलवर, लवजीत व हरप्रीत वासी गुरुनानक कालोनी, खैरथल मंडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कट्टे बरामद कर लिये और गाड़ी भी जब्त कर ली। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Advertisement

शिकायतकर्ता पूर्ण सिंह वासी गांव खटोटी खुर्द ने पुलिस को बताया कि वह ट्यूबवैल पर मकान बनाकर परिवार सहित रहता है। वह खेत में काम कर रहा था और उसकी पत्नी घर पर थी। करीब 10-11 बजे एक जीप में तीन व्यक्ति घर पर आए और उसकी पत्नी को पानी पिलाने के लिए कहा। इस दौरान एक व्यक्ति पानी पीने के बहाने अंदर चला गया और दो व्यक्तियों ने बैठक के अंदर से सरसों के चार कट्टे चोरी करके जीप में रख लिये और चले गए। उनके पड़ोसियों ने बताया कि ये लोग घर से सरसों के कट्टे चोरी करके ले गए। लोगों के साथ उसने आरोपियों का पीछा किया और गांव खटोटी कला में तीनों को गाड़ी सहित पकड़ लिया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Advertisement