ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दुकान से सामान चुराने के 3 आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार

दुकानदार ने भरोसा करते हुए दे रखी थी गोदाम की चाबी, 33 पंखे किए गायब
Advertisement
फरीदाबाद, 7 जून (हप्र)दुकान से सामान चोरी करने के मामले में तीन कर्मचारियों को क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने काबू किया है। पुलिस थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में विक्रम जिंदल निवासी मोहल्ला अहीरवाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने 6 जून को बड़खल रोड, सेक्टर-29 में स्थित गोदाम पर 150 पंखे उतारने के लिए दुकान से एहसान, प्रिंस व अब्दुल को भेजा था।

अगले दिन जब उसने स्टॉक जांचा तो उसमें कुछ पंखे कम मिले। उन्होंने कर्मचारियों से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। इस शिकायत पर पुलिस थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए एहसान निवासी वाराणसी, प्रिंस निवासी लख्खीसराय व अब्दुल निवासी बसेलवा कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

तीनों आरोपी काफी समय से दुकान पर काम कर रहे थे, तो विश्वास में आकर दुकानदार ने गोदाम की चाबी उन्ही को दे रखी थी। इसी का फायदा उठाकर तीनों ने गोदाम से 33 पंखे चोरी कर लिये। पूछताछ के बाद आरोपियों को बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News