फर्जी मैसेज भेज पैसे ऐंठने के 3 आरोपी गिरफ्तार
इसके कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को 100 और 45000 रुपये प्राप्त होने का मैसेज आया। उसने पैसे ठगों के बताये हुए खाते में भेज दिए। कुछ समय बाद उससे 40000 रुपये और प्राप्त होने का मैसेज वो भी उसने ठगों के पास भेज दिए। इसके बाद उसने जब खाते का बैलेंस चैक किया तो उसे पता चला के उसके पास कोई पैसे नहीं आये और जो मैसेज प्राप्त हुए थे वो सब फर्जी थे।
इस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष निवासी गांव अस्था, ललित वासी गांव खजमपुर माजरा व गौरव वासी गांव खाजमपुर माजरा, मेरठ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीष खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 19,500 रुपये आये थे और इसने अपना खाता ललित को दे रखा था और ललित ने यह खाता गौरव दिया था और गौरव ने इस खाता को आगे ठगों को दिया था। पूछताछ के बाद मनीष व ललित को जेल भेजा व गौरव को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।