ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फर्जी मैसेज भेज पैसे ऐंठने के 3 आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एक आरोपी रिंमाड पर, दो को भेजा जेल
Advertisement
बल्लभगढ़, 16 मई (निस)जानकार बनकर पैसे ऐंठने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 3 आरोपियों को काबू किया है। सेक्टर-9 निवासी व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास 23 अप्रैल को एक कॉल आया जिसमें आरोपी ने उसका जानकार बनकर कहा कि उसके रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है और उसको हॉस्पिटल का बिल देने के लिए पैसों की जरूरत है तो वह कुछ रुपये उसके पास ट्रांसफर करवा रहा है जिसे वह डॉक्टर के खाते में भेज दे।

इसके कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को 100 और 45000 रुपये प्राप्त होने का मैसेज आया। उसने पैसे ठगों के बताये हुए खाते में भेज दिए। कुछ समय बाद उससे 40000 ‍रुपये और प्राप्त होने का मैसेज वो भी उसने ठगों के पास भेज दिए। इसके बाद उसने जब खाते का बैलेंस चैक किया तो उसे पता चला के उसके पास कोई पैसे नहीं आये और जो मैसेज प्राप्त हुए थे वो सब फर्जी थे।

Advertisement

इस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष निवासी गांव अस्था, ललित वासी गांव खजमपुर माजरा व गौरव वासी गांव खाजमपुर माजरा, मेरठ को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीष खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 19,500 रुपये आये थे और इसने अपना खाता ललित को दे रखा था और ललित ने यह खाता गौरव दिया था और गौरव ने इस खाता को आगे ठगों को दिया था। पूछताछ के बाद मनीष व ललित को जेल भेजा व गौरव को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news