फर्जी एसएचओ बन साइबर ठगी करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
बल्लभगढ़, 27 मार्च (निस)
साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने फर्जी एसएचओ बन ठगी के मामले में आरोपी सुमित, सोनिंद्र भाटी व रवि को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गांव मच्छगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई तथा काॅलर ने अपने आप को थाना सेक्टर 58 का एसएचओ बताया। कथित थाना प्रबंधक ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और बैक कॉल करने के लिए कहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने डर के कारण कुछ देर बाद फिर से उस व्यक्ति को कॉल किया, जिसने कहा कि वह कॉल एसीपी को दे रहा हूं उनसे बात कर लिजिए और कॉल काट दिया। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के पास एक फोन से कॉल आई, जिसने कहा कि शिकायतकर्ता ने जुलाई महीने में दवाई ऑर्डर की थी और डिलीवरी के समय कॉल नहीं उठाया, जिस संबंध में उन्होंने सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हुई है। इसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता के पास एक क्यू आर कोड भेजो और शिकायतकर्ता से 9 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 1,20,210 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर बल्लभगढ़ की टीम ने सुमित निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम को पटौदी से, सोनिद्र भाटी निवासी गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को नोएडा व रवि को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुछताछ में सामने आया की सुमित व सोनिद्रं भाटी नोएडा में एक निजी मॉडलिंग कंपनी में कैमरामैन व मैनेजर के रूप में कार्य करते हैं तथा रवि गुरुग्राम मे ही किसी सीए के पास कार्य करता है। रवि व सुमित कुछ वर्ष पहले मेडिसिन कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते थे जहां से उन्होंने कॉलिंग का कार्य सिखा था।
मामले में सामने आया कि आरोपी रवि ने शिकायतकर्ता को एसएचओ बनकर बात की थी तथा सुमित ने मेडिसिन कंपनी के कर्मचारी के रूप में बात की थी वहीं आरोपी सोनिंद्र ने ठगी के पैसों के लिए अपना व एक अन्य व्यक्ति का खाता उपलब्ध करवाया थाए जिनमें ठगी के कुल 1,20,210 रुपए आए थे। आरोपी सुमित व सोनिंद्र को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।