ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टेलीग्राम टास्क देकर ठगी के 3 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 8 मई (हप्र) टेलीग्राम टास्क के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 3 आरोपी विकास, रमेश व सुखदेव को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुभाष कॉलोनी, बल्लभगढ़ वासी एक...
Advertisement

फरीदाबाद, 8 मई (हप्र)

टेलीग्राम टास्क के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 3 आरोपी विकास, रमेश व सुखदेव को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुभाष कॉलोनी, बल्लभगढ़ वासी एक महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी कि उसके पास व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। महिला ने काम करने की इच्छा जताई तो ठगों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। उसको बताया गया कि होटलों की रेटिंग करनी है जिसके बदले उसको पैसे दिए जायेंगे। पहले टास्क के बदले 203 रुपये उसके खाता में डाले गये और आगे के टास्क के लिए उससे पैसे की मांग की। लालच में आकर महिला ने टास्क के लिए ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 6,82,002 रुपए भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने के लिए बोला तो ठगों द्वारा 50,000 रुपए की और मांग की गई, जिसके लिए महिला ने मना कर दिया। इसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी विकास वासी गांव साहरणपुरा जिला फलोदी, रमेश वासी गांव हिम्मतनगर, फलोदी, राजस्थान व सुखदेव निवासी गांव नगरासर, बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकास ने कमल खाताधारक का खाता लेकर आगे रमेश को दिया था तथा रमेश ने आगे सुखदेव को खाता दिया था। सुखदेव ने आगे ठाकुर के पास खाता पहुंचाया था। खाताधारक कमल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी के 2 आरोपी काबू

क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना एनआईटी ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना एनआईटी में एनआईटी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 10 जुलाई, 2024 को उसके पास ठगों का कॉल आया और बताया कि इंडसइंड बैंक से बोल रहा है तथा इंश्योरेंस के लिए पेमेंट करने की बात कही। ठगों ने उसे बैंक एप की सेंटिग चेंज करने को कहा और इसके बाद उसका फोन हैक हो गया। उसके फोन पर एक ओटीपी आया और उसके खाता से 2,03,302 रुपये कटने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुल वहीद वासी गांव सुखपुरी, फिरोजपुर झिरका व साहिल वासी गांव टुण्डलाना, पुन्हाना, मेवात को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे, उन खातों का डेबिट कार्ड साहिल के पास रहता था। आरोपी अब्दुल वहीद ने अपने खाते पर स्वाइप मशीन ले रखी थी और वह मशीन साहिल को दे रखी थी। साहिल डेबिट कार्ड से मशीन पर स्वाइप करता था और आरोपी अब्दुल वाहिद के खाते में ठगी का पैसा आता था। इसके उपरांत अब्दुल वहीद पैसे निकलवा कर साहिल को देता था तथा साहिल आगे ठगों के पास पैसे भेजता था। आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement