ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 289 कुख्यात अपराधी काबू, भारी मात्रा में हथियार-नशा बरामद
साथ ही, अन्य मामलों में फरार चल रहे 303 वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 20 अपराधियों की जमानत रद्द कराने के लिए आवेदन दाखिल किए और 81 आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन लिया। अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर भी बड़ा प्रहार किया गया।
पुलिस ने 14 कुख्यात अपराधियों जिनमें बनारसी उर्फ खंडू, सुनीता, राजवीर उर्फ रोहित, परवीन उर्फ टप्पली, सुरेन्द्र उर्फ सुन्नू, राहुल उर्फ दबंग आजाद सिंह, सचिन, सुमित, सौरभ, सुधीर कुमार, सागर उर्फ साहिल, अरविन्द उर्फ फौजी व नरेन्द्र उर्फ मोनू की संपत्तियों को चिह्नित कर अटैच, डिमॉलिश या कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की। इनके वाहनों में स्कॉर्पियो, आई-10 सहित कई लग्जरी वाहन भी शामिल हैं।
हथियारों की बरामदगी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। शस्त्र अधिनियम के तहत 74 आरोपी गिरफ्तार कर 43 देसी कट्टे, दो पिस्टल, एक मैग्जीन, 59 कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया। वहीं एनडीपीएस एक्ट में 33.78 ग्राम हेरोइन, 8.49 ग्राम कोकीन, 25.329 किलोग्राम गांजा, 20.11 ग्राम एलएसडी सहित अन्य नशीले पदार्थ पकड़े गए।
इस अभियान में पांच हजार रुपये इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। हत्या के मामलों में नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और आठ संभावित हत्याओं को समय रहते रोका गया। हत्या के प्रयास में 29 आरोपी पकड़े गए। लूट, डकैती, अवैध वसूली, अपहरण और चोरी की वारदातों में भी कुल 56 अपराधी गिरफ्तार किए गए।
