नौकरी लगवाने के नाम पर 28 हजार ठगे
रोहतक (निस) : नौकरी लगवाने के नाम पर साइबर आरोपियों ने महिला से नकदी ठग ली। पुलिस ने इस संबंध में पीडित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव चिड़ी निवासी रविना ने ऑनलाइन जॉब के...
Advertisement
रोहतक (निस) : नौकरी लगवाने के नाम पर साइबर आरोपियों ने महिला से नकदी ठग ली। पुलिस ने इस संबंध में पीडित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव चिड़ी निवासी रविना ने ऑनलाइन जॉब के लिए एक फार्म भरा था, जिसके चलते उसे जॉब लेटर आया था। एक युवक ने उसे फोन कर कहा कि वह नौकरी लगवा देगा और कंपनी की तरफ उसे लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, इंटर राउटर मिलेंगे, जिसकी एवज में उसे 28 हजार रुपये देने होगे। महिला युवक की बातों में आ गई और उसे ऑनलाइन पैसे भेज दिए। इसके बाद युवक ने दोबारा से फोन कर महिला से 40 हजार रूपये और मांगे, जिसके बाद महिला को शक हुआ और अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Advertisement
Advertisement
×