मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूटी के 28 चालान कटे, 2 लाख जुर्माना, की जब्त

यातायात पुलिस ने सोमवार को 28 लंबित चालानों के कारण एक स्कूटी जब्त कर ली। जानकारी अनुसार, स्कूटी नंबर एचआर-26एफसी-0206 पर यातायात नियम तोड़ने के 28 चालान लंबित थे, जिनकी कुल बकाया राशि दो लाख छह हजार रुपये थी। जब...
गुरुग्राम में स्कूटी का चालान कर जब्त करती यातायात पुलिस। -हप्र
Advertisement

यातायात पुलिस ने सोमवार को 28 लंबित चालानों के कारण एक स्कूटी जब्त कर ली। जानकारी अनुसार, स्कूटी नंबर एचआर-26एफसी-0206 पर यातायात नियम तोड़ने के 28 चालान लंबित थे, जिनकी कुल बकाया राशि दो लाख छह हजार रुपये थी। जब चालान का भुगतान नहीं किया गया, तो पुलिस ने वाहन को राजीव चौक पार्किंग में खड़ा करवा दिया।

यातायात पुलिस गुरुग्राम नियमित रूप से ऐसे वाहन चालकों को सचेत करती है जिनके चालान 90 दिनों से अधिक समय तक लंबित रहते हैं। उन्हें भुगतान के लिए कहा जाता है। यदि वाहन चालकों द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है, तो कुछ समय के लिए वाहनों को डिटेन किया जा सकता है और अत्यधिक लंबित चालानों की स्थिति में वाहन जब्त भी किए जाते हैं।

Advertisement

इस दौरान गुरुग्राम पुलिस ने सभी वाहन चालकों को आगाह किया है कि अपने लंबित चालानों का तुरंत भुगतान करें। विशेष रूप से इस मामले में, पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास यातायात निरीक्षक महाबीर द्वारा स्कूटी चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान लंबित चालान पाए जाने पर स्कूटी सवार से बकाया जुर्माना राशि का भुगतान करने को कहा गया, लेकिन भुगतान नहीं होने पर स्कूटी को जब्त कर लिया गया।

गुरुग्राम यातायात पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे सभी वाहन चालकों पर सख्ती बरती जाएगी, जो यातायात नियमों की अनदेखी करेंगे और चालानों का भुगतान समय पर नहीं करेंगे। पुलिस की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments