Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

27 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 40 लाख बरामद

फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीमों ने इस सप्ताह 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 39,61,997 रुपए बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 से 8 अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 8...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीमों ने इस सप्ताह 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 39,61,997 रुपए बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 से 8 अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 8 मुकदमों में 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 39,61,997 रुपये बरामद किये हैं तथा 149 शिकायतों का निस्तारण कर 1,93,700 रिकवर किये हैं, साथ ही 9,61,825 खातों में फ्रिज कराये हैं। आरोपियों में हैदर अली, आकाश विश्वकर्मा, सज्जन, अनिकेत, सोहंग कुमार मकवाना, गुलटन यादव, पंकज कुमार, दीपक रावत, तौफीक, प्रकाश, सुवालका, असलम खान, मनमोहन सिंह, सुमित कुमार, नीरज कुमार, पूजा सिंह, आरती चौहान, अभिषेक, आनंत कृष्णन, सज्जन दास चारण, बबलू कुमार, अमित छेत्री, लालू कुमार, ओमाराम, शेखर, मनीष सोहनलाल व धारु राम का नाम शामिल है।

Advertisement
Advertisement
×