बातों में फंसाकर मकान मालिक के खाते से निकले 26 हजार
रोहतक, 10 अप्रैल (निस)
साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी करने के मामले सामने आ रहे है। इसी तरह का एक मामला किराये के लिए मकान लेने के नाम पर मकान मालिक से ही नकदी ठगने का सामने आया है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर एक निवासी अजीत सिंह ने बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और अपने आप को फौजी बताते हुए कहा कि उसकी ट्रांसर्फर रोहतक में हुई है और सोशल साइट पर किराये के लिए मकान की एड देखी थी। अजीत ने बताया कि युवक ने उसे अपना आधार कार्ड व कुछ फोटो भेज दिए और किराये के एडवांस के लिए आनलाइन पैसे भेजने की बात कही। साथ ही कहा कि ‘मै जैसे कहता हूं आपको वैसा ही करना है।’ अजीत युवक की बातों में आ गया और उसने अपना गूगल पे एकाउंट खोला तो उसमें युवक द्वारा भेजा गया एक रुपया प्राप्त हुआ। उसके बाद उन्होंने 16 हजार रुपये डलवाए तो अजीत के खाते में रुपये आने की बजाय पैसे कट गए, फिर पीड़ित को युवक ने कहा कि पूरी राशि नहीं भरनी थी, उसने कहा कि आप 9999 रुपये डालो। जैसे ही अजीत ने रुपये डाले तो वह भी कट गए, जिसके बाद पीडित को अपने साथ फ्रॉड का पता चला। अजीत ने बताया कि युवक ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से 25999 रुपये निकाले हैं।