एसडी स्कूल ककराला के 254 खिलाड़ी करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के 254 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंगलवार को विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में लड़कों की बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के लिए 17 आयुवर्ग के 4,...
Advertisement
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के 254 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंगलवार को विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में लड़कों की बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के लिए 17 आयुवर्ग के 4, 19 आयुवर्ग के 6, लड़कियों में 17 आयुवर्ग की 5, 19 आयुवर्ग की 5 लड़कियों का चयन हुआ है। इसी प्रकार लड़कों की हाॅकी प्रतियोगिता के लिए 14 आयुवर्ग की 5, 14 आयुवर्ग के लड़कों के लिए 19 आयुवर्ग की टीम प्रथम स्थान पर रही। 17 आयुवर्ग में 6 लड़कियों का चयन हुआ है। फुटबाल प्रतियोगिता के लिए लड़कों की 14, 17 व 19 आयुवर्ग के खिलाडी भी हिस्सा लेगें।
विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि बीते समय हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 254 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल व 202 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल किये। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, पीटीआई सोनू, प्रदीप फुटबाल कोच सहित विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement