कार्यशाला में 250 लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा
रेवाड़ी, 21 मई (हप्र) जिला के गांव बब्वा में परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा लगाई गई कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव का ग्रामीणों ने स्वागत किया। कार्यशाला में पीपीपी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ....
रेवाड़ी के गांव बव्वा में आयोजित कार्यशाला में मुख्यातिथि वीर कुमार यादव का स्वागत करते हुए ग्रामीण।-हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 21 मई (हप्र)
जिला के गांव बब्वा में परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा लगाई गई कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव का ग्रामीणों ने स्वागत किया। कार्यशाला में पीपीपी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 250 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सरपंच सुनीता यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, कोसली मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद शास्त्री, गोपीराम, हरिओम, मांगेराम, मुनेश पंच, नीलम पंच, भीम सिंह पंच, सतीश पंच, बबलू पंच, रामनिवास आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×