सेना के सहयोग से आयोजित शिविर में 250 लोगों ने किया रक्तदान
रेवाड़ी में रविवार को एक विशाल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए इंडियन मेडिकल डेंटल एसोसिएशन (आईएमडीए) के सदस्य डॉ. वसंत कुमार ने बताया कि एसोसिएशन और मोती चौक व्यापार संगठन ने मिलकर भारतीय सेना के सहयोग से शहर के कानोड गेट स्थित अन्नपूर्णा डेंटल क्लिनिक पर यह ब्लड कैंप लगाया, जिसमें दिल्ली से सेना के चिकित्सक पहुंचे। मोती चौक व्यापार संगठन के प्रधान लाला पुरषोत्तम दास कोसली वाले व अनिल अरनेजा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस ब्लड कैंप में मुख्यातिथि के रूप में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगा कर प्रेरित किया। आयोजकों ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए रक्त की काफी आवश्यकता होती है, इसी को देखते हुए सेना के सहयोग से यह ब्लड कैंप लगाया गया। कैंप मं 450 के करीब लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, मगर सेना ने 250 यूनिट रक्त लेने में समर्थता जताई। इस अवसर पर मोती चौक व्यापार संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरीश सैनी, ब्रास मार्केट के प्रधान नीरज गुप्ता, गोकल गेट बाजार के प्रधान विपिन अग्रवाल, गोकल बाजार संगठन के प्रधान सुभाष अग्रवाल, पोस्ट ऑफिस रोड के प्रधान सुधीर यादव, मेटल मर्चेंट के प्रधान जितेंद्र अग्रवाल, आर्य समाज रोड के प्रधान जितेंद्र अग्रवाल, रेलवे रोड के प्रधान मनीष चराया, काठमंडी संगठन के सचिव विकास गुप्ता, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड ऑफिसर विनय बंसल, हेमंत अग्रवाल, सीए अशोक गोयल, हर्ष वर्धन डाटा, लायन हेमंत सिंहल, संदीप गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।