खंड स्तर के पांच राजकीय कन्या विद्यालयों की 250 छात्राओं ने सोमवार को नई दिल्ली का स्टडी टूर किया। इस दौरान छात्राओं ने सबसे पहले राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र का दौरा किया और विज्ञान प्रदर्शनों, तकनीकी जानकारियों और नवीन प्रयोगों का अवलोकन किया। इसके बाद छात्राओं ने देश की ऐतिहासिक धरोहर लाल किले का भ्रमण किया और स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से अवगत हुईं। मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के डिप्टी सीईओ अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग और मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के सहयोग से स्टडी टूर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की 50 छात्राओं को इस यात्रा में शामिल किया गया।
नोडल अधिकारी रामकिशन आर्य ने जानकारी दी कि फिलहाल खंड स्तर पर कन्या विद्यालयों की छात्राओं को इस भ्रमण में शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान मेवात डेवलपमेंट एजेंसी की ओर से बसों और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई।