मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आग से जला 250 एकड़ में पशुचारा, लाखों का नुकसान

बावल क्षेत्र के गांव नांगल उगरा के एक विशाल भूखंड में अनेक गांवों से एकत्रित किये गए 250 एकड़ जमीन के पशुचारे में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।...
बावल के गांव नांगल उगरा में पशुचारे में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी। -हप्र
Advertisement
बावल क्षेत्र के गांव नांगल उगरा के एक विशाल भूखंड में अनेक गांवों से एकत्रित किये गए 250 एकड़ जमीन के पशुचारे में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में लगभग 10 लाख रुपये का पशुचारा जल गया।

गांव शाहपुर निवासी सत्यवान ने कहा कि वह पशुचारे को एकत्रित कर बेचने का काम करता है। उसने आसपास के अनेक गांवों के खेतों में पड़े पशुचारे को किसानों से खरीदा था और नांगल उगरा के भूखंड में रखा हुआ था। दिवाली के दिन आतिशबाजी होने के कारण वह अपने पिता खुशीराम के साथ पशुचारे की देखरेख करता रहा। लेकिन पूरी रात निकल जाने के बाद मंगलवार की सुबह अचानक पशुचारे में गिरी चिंगारी ने उसको बर्बाद कर दिया। सूचना पाकर बावल व रेवाड़ी से 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन लगभग 10 लाख रुपये कीमत का पशुचारा जलकर राख हो गया। गांव के किसान शेरसिंह, दुलीचंद, नम्बरदार विक्रम सिंह, विजेन्द्र सिंह, रमेश सैन, आकाश छिल्लर, प्रीतम, मंजित आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments