मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

परिणय सूत्र में बंधे 25 जोड़े

साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित
फरीदाबाद के साईं धाम में रविवार को सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते अतिथि। -हप्र
Advertisement

साईं धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तनुज आहूजा, इशिता पाटिल व उनके परिवार के साथ साथ दीपक खन्ना, साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, सचिव प्रदीप सिंघल, प्रधानाचार्या डाॅ. बीनू शर्मा व शिरडी साईं बाबा टैम्पल सोसायटी के एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर्स ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को गृहस्िथ के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैड इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों ने साईंधाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की। तनुज आहूजा एवं इशिता पाटिल ने अपने विवाह से पूर्व एक सामाजिक कार्य करते हुए साईं धाम की सभी 25 शादियों को स्पॉसर किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया। संदीप सिंघल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments